आईपीएल में ब्लैक मनी की होगी जांच : माकन

आईपीएल में ब्लैक मनी की होगी जांच : माकन

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को आईपीएल में ब्लैक मनी की जांच कराने को कहा है। लोकसभा में सोमवार को खेल मंत्री अजय माकन ने बताया कि जांच के लिए खेल सचिव ने पिछले हफ्ते राजस्व सचिव को पत्र लिखा था। प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को तेजी से जांच करने को कहा गया है। 1077 करोड के फेमा के उल्लंघन के मामले में आईपीएल और बीसीसीआई को 19 नोटिस दिए गए हैं।

खेल सचिव ने 17 मई को जांच में तेजी लाने के लिए पत्र लिखा था। माकन ने यह जवाब भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की ओर से उठाए गए सवाल पर दिया। आजाद ने मांग की थी कि आईपीएल में ब्लैक मनी के मामले की जांच स्वतंत्र व निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए। बीसीसीआई सहित संभी संबंधित खेल संघों की जांच कराई जाए। आजाद ने बीसीसीआई को आरटीआई के तहत लाने की भी मांग की।