हमीरपुर उप-चुनाव में भाजपा की जीत

हमीरपुर उप-चुनाव में भाजपा की जीत

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा उप-चुनाव में जीत हासिल की है। 23 सितंबर को हुए इस उप-चुनाव की मतगणना शुक्रवार को हुई। चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) दूसरे स्थान पर रही जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस उप-चुनाव में चौथे स्थान पर रही।

भाजपा के युवराज सिंह को कुल 74,500 वोट मिले, जबकि सपा के मनोज प्रजापति को 57,300 वोट प्राप्त हुए। भाजपा ने इस सीट पर 17 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।

भाजपा विधायक अशोक कुमार चंदेल को 22 साल पुराने हत्या के मामले में इस साल मई में दोषी ठहराए जाने के बाद हमीरपुर की सीट खाली हो गई थी। यहां 23 सितंबर को 51 फीसदी मतदान हुआ था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई देते हुए हमीरपुर की जनता को भी धन्यवाद दिया है। (आईएएनएस)

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं