भाजपा बाबा रामदेव के साथ है: नितिन गडकरी

भाजपा बाबा रामदेव के साथ है: नितिन गडकरी

नई दिल्ली। अब भारतीय जनता पार्टी योग गुरू बाबा रामदेव के पलडे में चली गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस द्वारा बाबा रामदेव पर लगाए जा रहे आरापों को बेबुनियाद बताते हुए बाबा का समर्थन करने की बात कही है।

नितिन गडकरी का कहना है कि काले धन को देश में वापस लाना कोई राष्ट्र विरोध नहीं है। साथ ही गडकरी ने यह भी कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर बाबा के साथ हैं और इस आंदोलन में भाजपा बाबा का पूरा समर्थन करेगी।

गौरतलब है कि कल बाबा रामदेव और अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार और काले धन के विरोध में जंतर-मंतर पर एकदिवसीय धरना दिया था। आज बाबा रामदेव भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे।

नितिन गडकरी ने बाबा के पैर छूकर उनका आर्शिवाद लिया और स्वाग्त किया। रामदेव अपने आंदोलन के तहत विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेताओं से मिलेंगे।