मोदी को नजरअंदाज करना असंभव : सामना की टिप्पणी

मोदी को नजरअंदाज करना असंभव : सामना की टिप्पणी

मुंबई। शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि मुंबई में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से यह साबित हो गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दरकिनार कर महत्वपूर्ण निर्णय नहीं किए जा सकते। ठाकरे ने यह टिप्पणी पार्टी के मुखपत्र सामना में की। ठाकरे ने कहा, नितिन गडकरी को दूसरी बार पार्टी अध्यक्ष बनाने के लिए मोदी की सहमति लेनी पडी और इसके लिए संजय जोशी की पद से छुट्टी करनी पडी।

भाजपा को मोदी की शर्त माननी पडी कि अगर पार्टी चाहती है कि मुख्यमंत्री राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आएं तो जोशी को बाहर का रास्ता दिखाना ही पडेगा। ठाकरे ने कहा, अभी तक भाजपा में प्रधानमंत्री पद के एक ही दावेदार थे, लालकृष्ण आडवाणी। अब इस पद की दौड में कई नायक उदय आ गए हैं, गडकरी, मोदी, सुषमा स्वराज और जरूण जेटली। सभी को व्यक्तिगत हसरतों को एक तरफ कर अगला लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश करनी चाहिए। सेना प्रमुख ने यह सुझाव भी दिया कि ममता बनर्जी, जयललिता और नवीन पटनायक जैसे पुराने सहयोगियों को एनडीए में फिर लाया जाना चाहिए।