विमान से टकराया पक्षी, 122 यात्रियों की जान पड़ गई खतरे में !

विमान से टकराया पक्षी, 122 यात्रियों की जान पड़ गई खतरे में !

नई दिल्ली। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के एक विमान से भोपाल से दिल्ली जा रहे यात्रियों की जान सोमवार को उस वक्त सांसत में आ गई जब विमान से एक पंछी जा टकरान। ऐसे में पायलट की समझबूझ ने उनकी जान बचा ली। विमान ने सूझबूझ से रूट बदलकर विमान की सुरक्षित लैंडिंग जयपुर में कराई गई।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 122 यात्रियों को लेकर भोपाल से नई दिल्ली जाने वाली उड़ान से अचानक पक्षी के टकरा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विमान को जयपुर में उतरने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों और विमान को किसी तरह का खतरा न हो। घटना में किसी भी यात्री के चोटिल होने की सूचना नहीं है। विमानन कंपनी के एक अधिकारी बताया कि इस घटना के बाद उड़ान का मार्ग बदलकर विमान को जयपुर ले जाया गया, जहां उसे सुरक्षित उतारा गया।

# जानिये, दही जमाने की आसान विधि

# गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

# सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!