राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद NDA उम्मीदवार, जानिए कौन है कोविंद

राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद NDA उम्मीदवार, जानिए कौन है कोविंद

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सस्पेंस खत्म करते हुए एनडीए ने आज राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। एनडीए ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम पर मुहर लगा दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा की। ज्ञातव्य है कि रामनाथ कोविंद भारतीय जनता पार्टी के सबसे बडा दलित चेहरा हैं। वर्तमान रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल हैं। रामनाथ कोविंद ने आठ अगस्त 2015 से बिहार के राज्यपाल के पद की शपथ ली थी।
कानपुर से गहरा रिश्ता:
रामनाथ कोविंद का यूपी के लखनऊ से भी गहरा रिश्ता रहा है। रामनाथ कोविंद का जन्मस्थान भी कानपुर ही है। रामनाथ कोविंद का जन्म कानपुर देहात की डेरापुर तहसील के गांव परौंख में 1945 में हुआ था। रामनाथ कोविंद कोरी या कोली जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है। यही कारण है कि वह समय-समय पर उत्तर प्रदेश का दौरा करते रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लाक के ग्राम खानपुर परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुई। उन्होनें डीएवी कॉलेज से बी कॉम व डीएवी लॉ कालेज से विधि स्नातक की पढाई पूरी की। इसके बाद वे आईएएस की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। दिल्ली में रहकर उन्होनें आईएएस की तैयारी की और तीसरे प्रयास में उन्होनें यह परीक्षा पास की लेकिन मुख्य सेवा के बजाय एलायड सेवा में चयन होने पर नौकरी ठुकरा दी। इसके पश्चात उन्होनें जून 1975 से सुप्र्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की। 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद रामनाथ कोविंद तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के निजी सचिव बने। इसके बाद वे भाजपा नेतृत्व के संपर्क में आए। उन्हें पार्टी ने वर्ष 1993 व 1999 में दो बार राज्यसभा में भेजा। साथ ही कोविंद अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रवक्ता भी रहे। कोविंद लगातार 12 वर्षों तक राज्यसभा सांसद रहे।



अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय