बिग बॉस के दफ्तर पर हमला

बिग बॉस के दफ्तर पर हमला

रियलिटी शो बिग बॉस से प्रतिभागी असीम त्रिवेदी को हटाने की मांग को लेकर आरपीआई के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने कलर्स टीवी चैनल के एक कार्यालय पर हमला किया।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने त्रिवेदी के हिस्सा लेने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कार्टूननिस्ट ने अपने कार्टून के माध्यम से "दलित समुदाय की भावनाओं" को ठेस पहुंचाया है और राष्ट्रीय चिन्ह एवं अन्य संवैधानिक प्रतीकों का "पूरी तरह अपमान" किया।

कार्टूननिस्ट की गिरफ्तारी के बाद हाल में महाराष्ट्र सरकार ने उनके खिलाफ देशद्रोह के आरोपों को वापस ले लिया।

उन्होंने टीवी के मशहूर शो के छठे सत्र में हिस्सेदारी की है।

टैग्स - बिग बॉस, ऑफिस, हमला, कलर्स टीवी चैनल,