मधुर की अगली फिल्म आपातकाल पर

मधुर की अगली फिल्म आपातकाल पर

अपनी फिल्मों में गंभीर मुद्दों को सामने लाने के लिए मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर अगली फिल्म में भी कुछ इसी तरह का विषय सामने लाएंगे। मधुर अगली फिल्म में आपातकाल की कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाएंगे। भंडारकर 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल को कहानी का विषय बनाएंगे। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल 21 महीनों तक चला था। इस दौरान नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकार ले लिए गए थे। मंगलवार को ट्वीट कर भंडारकर ने इन अटकलों को साफ करते हुए जानकारी दी कि उनकी अगली फिल्म की पृष्ठभूमि 1975 के आपातकाल पर होगी। भंडारकर इससे पहले ‘हिरोइन’, ‘कैलेंडर गल्र्स’, ‘फैशन’, ‘कॉरपोरेट’ और ‘पेज थ्री’ जैसी बड़ी फिल्में बना चुके हैं।