बढती महंगाई से जनता त्रस्त, मंत्री बेनीप्रसाद मस्त

बढती महंगाई से जनता त्रस्त, मंत्री बेनीप्रसाद मस्त

नई दिल्ली। महंगाई से आम जनता को भले ही परेशानी का सामना करना पडा रहा हो लेकिन केन्द्रीय इस्तपात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा महंगाई से खुश है। महंगाई रोक पाने में नाकाम रही सरकार के लिए बेनी का यह बयान फजीहत कराने से कम नहीं हैं। हालांकि बेनी ने कहा कि महंगाई बढ़ने से किसानों को फायदा होता है। उनकी फसल अच्छे दामों में बिकती है। दाल के दाम बढ़ेंगे तो किसानों की फायदा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि यूपी चुनाव में भी विवादास्पद बयानों से कांग्रेस और सरकार की परेशानी बढ़ा चुके मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा के बयानों को पार्टी ने कभी गंभीरता से नहीं लिया पर इस बार महंगाई पर दिया गया उनका यह बयान शहरी लोगों को नागवार गुजर रहा है।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी बेनी को बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।


शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को महंगाई दिख नहीं रही है, लगता है कांग्रेस के लिए महंगाई भी उपलब्धि है। सरकार का कैबिनेट मंत्री अगर ऎसा कहे तो इससे बुरी बात कुछ नहीं हो सकती। किसानों को खाद, बिजली, बीज महंगी मिलने की बात करते हुए शाहनवाज ने कहा कि आज खेती का दाम बढ रहा है।