पंजाबी होना ‘सूरमा’ के लिए मददगार रहा : तापसी

पंजाबी होना ‘सूरमा’ के लिए मददगार रहा : तापसी

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि पंजाबी होना फिल्म ‘सूरमा’ में उनके किरदार के लिए मददगार रहा।
तापसी सहकलाकार दिलजीत दोसांझ और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के साथ गुरुवार को यहां फिल्म प्रचार के लिए पहुंची थीं। यह फिल्म संदीप सिंह से ही प्रेरित है।

यह पूछे जाने पर कि क्या पंजाबी होने के कारण उन्हें ‘सूरमा’ में अपना किरदार निभाने में मदद मिली?

इस पर तापसी ने कहा, ‘‘मुझे इसका बहुत फायदा हुआ। जब आप ऐसी हिंदी फिल्म करते हैं, जो पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित होती है तो आपको घर जैसा महसूस होता है। मेरे लिए किरदार की तुलना में हॉकी सीखना अधिक चुनौतीपूर्ण रहा।’’

शाद अली द्वारा निर्देशित ‘सूरमा’ 13 जुलाई को रिलीज होगी।

(आईएएनएस)

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां