वियतनाम इंटरनेशनल : चार भारतीय बैडमिंटन जोडियां क्वार्टर फाइनल में

वियतनाम इंटरनेशनल : चार भारतीय बैडमिंटन जोडियां क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली। भारतीय खिलाडियों ने वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज में गुरूवार को अच्छा प्रदर्शन किया जिससे चार जोडियां हनोई में खेले जा रहे इस बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। अपर्णा बालान और सिकी रेड्डी की चौथी वरीयता प्राप्त जोडी ने महिला युगल में प्रांजोगजेइ राविंडा और सुवानाकितबोरिहान सरिता की जोडी को 21-17, 14-21, 21-15 से हराया और फिर बाद में चीनी ताइपे की या चिंग सु और वान यी तांग को 21-14, 21-17 से पराजित किया। इस भारतीय जो़डी का अगला मुकाबला अब मलयेशिया की अमेलिया एलिसिया एनसेली और फी चू सूंग से होगा। पुरूषों के युगल में प्रणव चोप़डा और अक्षय देवालकर ने चीनी ताइपे के पो जुई हुआंग और चांग केई लियांग को 21-18, 17- 21, 21-6 से हराया। अब उनका मुकाबला इंडोनेशिया के गिडियोन मार्कस फर्नाल्डी और अगरिपिना प्राइमा रहमांतो पुत्रा से होगा। तरूण कोना और अरूण विष्णु की सातवीं वरीय जो़डी ने इंडोनेशिया के रहमत एडियांतो और अंगरीवान बेरी को 5-21, 22-20, 21-16 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला कल चीनी ताइपे के चु इन हुआंग और चिया यू लिन से होगा। अरूण विष्णु और अपर्णा बालान की दूसरी वरीयता प्राप्त जो़डी ने मिश्रित युगल में चीनी ताइपे के चिया यू लिन और कुओ यू वेन को 21-19, 21- 16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरूषों के एकल में चौथी वरीयता प्राप्त साई प्रणीत बी ने यी चेई नगो को 21-16, 21-19 से हराया। पांचवीं वरीयता प्रापत एच एस प्रणय को हालांकि हार का सामना करना प़डा। प्रणव चोप़डा और प्रजाक्ता सावंत मिश्रित युगल में जबकि प्रदन्या गादरे और प्रजाक्ता सावंत को महिला युगल में हार झेलनी पडी।