बैडमिंटन : चौथे सैयद मोदी चैम्पियनशिप खिताब से चूकीं सायना

बैडमिंटन : चौथे सैयद मोदी चैम्पियनशिप खिताब से चूकीं सायना

लखनऊ। बड़े उलटफेर का शिकार होकर भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल रविवार को चौथे सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप खिताब से चूक गईं।

वल्र्ड नम्बर-9 सायना को महिला एकल वर्ग के फाइनल में चीन की हान युए ने मात दी।

चीन की वल्र्ड नम्बर-27 खिलाड़ी हान ने 35 मिनटों तक चले मुकाबले में सायना को सीधे गेमों में 21-18-21-8 से हराकर खिताब जीता। हान इस टूर्नामेंट को जीतने वाली चीन की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

पहले गेम में सायना ने अच्छी शुरुआत तक हान के खिलाफ 16-12 की बढ़त बना रखी थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी की गलतियों का फायदा उठाकर हान ने 18-18 से  स्कोर बराबर करने के बाद तीन अंक लेकर 21-18 से जीत हासिल की।

दूसरे गेम में हान ने पूरी तरह से खेल पर अपना कब्जा जमाया और सायना को पूरी टक्कर देते हुए 21-18 से जीत हासिल कर पहला सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप खिताब जीता।

सायना ने 2009, 2014 और 2015 में इस चैम्पियनशिप को अपने नाम किया था लेकिन वह चौथी बार इसे जीतने में नाकाम रहीं।
(आईएएनएस)

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद