बैडमिंटन : सायना, सौरभ ने जीते सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब

बैडमिंटन : सायना, सौरभ ने जीते सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब

गुवाहाटी। मौजूदा चैम्पियन सायना नेहवाल ने शनिवार को ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को हराकर  83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का महिला एकल खिताब जीत लिया।

सायना ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।

दूसरी सीड सायना ने फाइनल में सिंधु को 21-18, 21-15 से मात दी। उन्होंने 44 मिनट में सिंधु को पराजित किया।

वहीं, पुरुष एकल में सौरभ वर्मा ने युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 21-18 21-13 से हराकर खिताब जीता। सौरभ ने भी 44 मिनट में यह मुकाबला जीता।

पुरुष युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और चिराग सेट्टी की जोड़ी ने अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन की जोड़ी को 33 मिनट में 21-13 22-20 से मात देकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
(आईएएनएस)

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय