रामदेव के आंदोलन का तीसरा दिन

रामदेव के आंदोलन का तीसरा दिन

नई दिल्ली। योगगुरू रामदेव ने कहा कि वह तब रामलीला मैदान तब तक नहीं छो़डेंगे, जब तक सरकार की ओर से कालाधन वापस लाने और मजबूत लोकपाल कानून के लिए कोई ब़डा फैसला नहीं आता। रामदेव ने शुक्रवार शाम को कुछ विशेष घोषणा करने का संकेत देने के बाद सिर्फ अपनी मांगें ही दोहराईं और कहा कि वह फिलहाल सरकार के किसी भी प्रतिनिधि से बातचीत नहीं कर रहे हैं और उनके दरवाजे हमेशा बातचीत के लिए खुले हैं। योगगुरू ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक सरकार उनके उठाए मुद्दों पर अपना रूख साफ नहीं करती तब तक विरोध प्रदर्शन बंद नहीं होगा। रामदेव ने सरकार को अल्टिमेटम दे दिया है कि अगर आज शाम तक सरार ने उनकी मांगों को नहीं मांगा तो वह सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। टैग्स : बाबा रामदेव, रामलीला मैदान, आंदोलन, लोकपाल, सरकार