ऑडी की क्यू-3 लॉन्च, कीमत 26.71 लाख, बीएमडब्लू (एक्स 1) से होगा मुकाबला

ऑडी की क्यू-3 लॉन्च, कीमत 26.71 लाख, बीएमडब्लू (एक्स 1) से होगा मुकाबला

नई दिल्ली। जर्मन कार कंपनी ऑडी ने बुधवार को भारत में अपनी क्यू सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल क्यू-3 लॉच किया। ऑडी ने बाजार में यह कार दो वैरिएंट में उलब्ध कराई है। 2.0 टीडीआई इंजन वाले शुरूआती वैरियंट की कीमत 26.71 लाख रूपए, जबकि इसके हायर वर्जन की कीमत 32.10 लाख रूपए रखी गई है।

ऑडी की यह क्यू-3 बाजार में पहले से मौजूद बीएमडब्लू की एक्स-1 को कडी चुनौती पेश करेगी। साथ ही टोयोटो की फाच्र्यूनर, ह्युंडई की सांता फी और शेवरले की केप्टिवा के बाजार को भी प्रभावित कर सकती है। ऑडी के डीलर्स की माने तो कई जगह तो लॉचिंग के तुरंत बाद ही क्यू-3 का स्टॉक खत्म हो गया। दरअसल, वे लॉन्चिंग से पहले ही बुकिंग कर चुके थे और लॉन्च होते ही बिक्री शुरू हो गई। उल्लेखनीय है कि ऑडी अपना यह फाइव डोर कूपे क्रॉसओवर सबसे छोटा एसयूवी 2011 में ग्लोबली लॉन्च कर चुका है।

पिछले साल जनवरी से मई तक के समय में ऑडी इंडिया ने 2394 कारें बेची थी। जबकि 2012 में इस अवधि में ऑडी 3281 कारें बेच चुकी है। जो रिकॉर्ड 37 फीसदी बढोतरी है। अकेले मई महीने में ऑडी के भारतीय कारोबार में 10 फीसदी बढा है। इस साल मई में 450 ऑडी कारें बिकी हैं जो पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक हैं। क्यू -3 से पहले ऑडी की इस सीरीज की क्यू-4, क्यू-5 और क्यू-7 कारें भारतीय सडकों पर दौड रही है। इनमें क्यू-3 सबसे सस्ती (26.71 लाख रूपए) है, जबकि क्यू-4(27.94लाख रूपए ), क्यू-5(42.47 लाख रूपए) और क्यू-7 (55.53 लाख रूपए) सबसे महंगी है।