चीनी सीमा के नजदीक अफसर-सैनिक भिडे

चीनी सीमा के नजदीक अफसर-सैनिक भिडे

न्योमा। भारतीय सेना अपने अनुशासन के लिए जानी जाती है लेकिन शुक्रवार को यह अनुशासन उस वक्त टूट गया जब लद्दाख में भारतीय सैनिक अफसरों से भिड गए। झडप में कुछ जवानों को चोटें भी आई हैं।

झडप लद्दाख के न्योमा में 226 फील्ड रेजिमेंट के जवानों और अफसरों के बीच हुई। झडप छोटी सी बात को लेकर हुई। कहा जा रहा है कि सैनिकों ने वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश मानने से इनकार कर दिया था। जिस इलाके में यह झडप हुई, वह चीन की सीमा से 40 किलोमीटर दूर है। इसलिए सेना झडप की घटना को काफी गंभीरता से ले रही है।

सेना मुख्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से फील्ड फायरिंग के दौरान तोपखाना यूनिट में झडप हो गई। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा ढांचे के मद्देनजर 2009 में वायुसेना ने न्योमा में एडवांस ग्राउंडिंग को रिएक्टिवेट किया था।