एक खरब डॉलर वाली पहली कंपनी होगी एप्पल

एक खरब डॉलर वाली पहली कंपनी होगी एप्पल

लंदन। कंपनी का शेयर 1000 डॉलर का होने के साथ ही एप्पल विश्व की पहली ऎसी कंपनी बन जाएगी जिसकी संपत्ति एक खरब डॉलर होगी। वॉल स्ट्रीट विश्लेषकों की मानें तो पिछले सप्ताह कंपनी के शेयर की कीमत 633.38 डॉलर थी।

तब इसने पहली बार गूगल को मात दी थी। एक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार टोपिका केपिटल मार्केट्स के ब्रायन व्हाइट ने घोषणा की थी कि 12 माह में एप्पल के शेयर चार अंको को छुएंगे जिससे कंपनी एक खरब डॉलर की हो जाएगी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एप्पल फीवर जंगल में आग की तरह फैल रहा है।

वहीं एक अन्य विश्लेषक जीन मुंस्टर ने दावा किया कि कंपनी का शेयर 1,000 डॉलर का हो जाएगा लेकिन 2014 तक। अखबार के अनुसार कैलिफोर्निया के क्यूपरटिनो में स्थित 590.82 अरब डॉलर वाली एप्पल पहले से ही विश्व की सबसे बहुमूल्य कंपनी है।