अनुपम खेर बने ऑडिट सलाहकार बोर्ड के सदस्य

अनुपम खेर बने ऑडिट सलाहकार बोर्ड के सदस्य

मुंबई। अभिनेता अनुपम खेर लेखापरीक्षा (ऑडिट) सलाहकार बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं। भाजपा सांसद किरण खेर के पति व वरिष्ठ अभिनेता ने कहा कि अनुभवी बोर्ड सदस्यों की संगति पाकर वह खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

अनुपम ने शनिवार को ट्विटर पर लेखापरीक्षा (केंद्रीय) के महानिदेशक गुलजारी लाल का एक पत्र साझा किया, जिसमें लिखा है कि अभिनेता का बोर्ड में शामिल होना सम्मान और सौभाग्य की बात है।

पत्र में लिखा था, ‘‘हमारे काम को उचित परिप्रेक्ष्य देने के लिए जीवन के विभिन्न पड़ावों में आपका समृद्ध अनुभव बहुत अधिक उपयोग होगा और लेखापरीक्षा के प्रति हमारे नजरिए में बेहतर परिवर्तन परिष्कृत करने और ऑडिट रिपोर्टिंग में अधिक संतुलन लाने में भी हमारी सहायता करेगा...आपका कार्यकाल दो वर्ष का है।’’

अनुपम (63) ने महानिदेशक का आभार जताया और बोर्ड के सदस्यों के साथ वाली कई तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि बोर्ड के अनुभवी सदस्यों की संगति मिलना उनके लिए सम्मान व सौभाग्य की बात है।
(आईएएनएस)

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें