अन्ना एक बार फिर सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार, मांगे नहीं मानी तो जेल भरो आंदोलन, बाबा को मिली आंदोलन की इजाजत

अन्ना एक बार फिर सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार, मांगे नहीं मानी तो जेल भरो आंदोलन, बाबा को मिली आंदोलन की इजाजत

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना हजारे एक बार फिर सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार है। अन्ना हजारे और उनकी टीम बुधवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर बेमियादी अनशन पर बैठेगी। अनशन के दौरान टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल प्रणब मुखर्जी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में सबूत पेश करेंगे। जिस दिन टीम अन्ना का अनशन शुरू हो रहा है उसी दिन प्रणब मुखर्जी देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि अन्ना भी अनशन में शामिल होंगे। पहले खबर थी कि गिरते स्वास्थ्य के कारण अन्ना अनशन में शामिल नहीं होंगे। केवल केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ही अनशन पर बैठेंगे। मंगलवार को दिल्ली पहुंचे अन्ना हजारे का भव्य स्वागत किया गया। अन्ना ने कहा कि अगर तीन चार दिन में मांगे नहीं मांगी गई तो जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। अन्ना ने मंत्रियों के खिलाफ लगे भ्रष्टाचारों की आरोपों की जांच स्पेशल जांच टीम से कराने,मजबूत लोकपाल बिल लाने और सांसदों के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट गठित करने की मांग की है। टीम अन्ना को 8 अगस्त तक जंतर मंतर पर आंदोलन की अनुमति मिली है। संसद का मानसून सत्र 8 अगस्त से शुरू हो सकता है। टीम अन्ना ने संसद सत्र से दो हफ्ते पहले आंदोलन की शुरूआत करने की घोषणा की है। इस बीच योग गुरू बाबा रामदेव को दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन करने की अनुमति मिल चुकी है। दिल्ली पुलिस ने बाबा को 25 जुलाई से 30 अगस्त तक आंदोलन की मंजूरी दी है। बाबा ने 25 जुलाई से 31 अगस्त तक के लिए रामलीला मैदान मांगा था। काला धन वापस लाने की मांग को लेकर बाबा रामदेव का आंदोलन 9 अगस्त से शुरू होगा।