पाक में अमरीकी डिप्लोमेट से हथियार बरामद

पाक में अमरीकी डिप्लोमेट से हथियार बरामद

पेशावर। पाकिस्तानी पुलिस ने अमरीका के तीन राजनयिकों से उनकी गाडियों में हथियार मिलने के मामले में सोमवार को यहां पूछताछ की। पुलिस के अनुसार तीन पाकिस्तानी नागरिकों के साथ गाडियों में बैठ अमरीकी राजनयिकों के वाहनों को नियमित जांच के दौरान जांच चौकी पर रोका गया तो उन्होंने वाहनों की जांच कराने से मना कर दिया लेकिन पुलिस ने इन वाहनों की जांच की।

जांच के दौरान वाहनों से कई राइफल, पिस्तौल और गोला बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने अमरीकी राजनयिकों से कुछ देर तक पूछताछ की और उनके साथ मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि ये अमरीकी राजनयिक पेशावर की यात्रा पर गए थे और पर्याप्त दस्तावेजों के बिना वापस लौट रहे थे इसलिए इन राजनयिकों से पूछताछ की गई। इस बीच अमरीकी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि अमरीकी राजनयिकों के पास पर्याप्त दस्तावेज और अनुमति थी लेकिन फिर भी इन्हें रोका गया।