एयर इंडिया नियुक्त करेगी विभिन्न देशों में बिक्री एजेंट

एयर इंडिया नियुक्त करेगी विभिन्न देशों में बिक्री एजेंट

नई दिल्ली। इंडिया ने कम से कम 56 देशों में सामान्य बिक्री प्रतिनिधि (जीएसए) नियुक्त करने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर टिकट बिक्री तथा वितरण नेटवर्क का विस्तार करना है।

कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी लगभग 56 देशों में जनरल सेल्स एजेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया में है। जीएसए किसी देश या क्षेत्र विशेष में विमानन कंपनी के बिक्री प्रतिनिधि को कहते हैं जो कि टिकटों व कार्गो स्पेस की बिक्री का काम देखता है।

इसके अलावा वह हवाई यात्री परिवहन से जुडी अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराता है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी इस पहल के तहत एशिया प्रशांत, ख़ाडी तथा पश्चिम एशिया, अफ्रीका, यूरोप, आस्ट्रेलिया तथा लातिन अमेरिका में जीएसए नियुक्त करेगी। इससे कंपनी अपनी अंतरराष्ट्रीय बिक्री को बढा सकेगी।