एआईडीएमके नेता का दावा, जयललिता को दिया गया था धक्का

एआईडीएमके नेता का दावा, जयललिता को दिया गया था धक्का

चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत को लेकर फिर से नए बयान सामने आने लगेहैं। एआईडीएमके के वरिष्ठ नेता पी.एच. पंडियन ने जयललिता की मौत पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की। उन्होंने दावा किया कि चेन्नई स्थित आवास में 22 सितंबर को किसी से जयललिता की बहस हुई और उसी दौरान उन्हें धक्का दिया गया। इस बात से गहरे सदमे में थीं जिसके बाद उन्हें चेन्नई अपोलो में भर्ती कराया गया ताकि मामला दबाया जा सके।
उन्होंने दावा किया कि उनकी मौत अप्राकृतिक थी और उन्होंने जहर देकर हत्या किए जाने की साजिश की तरफ इशारा किया है। उन्होंने न सिर्फ जयललिता की मौत की जांच कराने की मांग की बल्कि 22 सितंबर को जयललिता के आवास में कौन-कौन मौजूद था इसकी जांच कराने के लिए भी कहा।
उन्होंने कहा कि जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति और उन्हें कौन-कौन सी दवाएं दी जा रही है, 75 दिनों तक उनके अस्पताल में रहने के दौरान कोई भी बात पार्टी के किसी नेता को नहीं बताई गई। अस्पताल ने सोमवार को कहा कि एक टीम को जयललिता के इलाज की पूरी जानकारी दी गई।

# आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

# वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

# क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार