एआई हडताल जारी, 250 करोड का नुकसान

एआई हडताल जारी, 250 करोड का नुकसान

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया के पायलटों की हडताल मंगलवार को 15वें दिन भी जारी रही। इस दौरान कम्पनी का नुकसान बढकर 250 करोड रूपए तक पहुंच गया।

कम्पनी सूत्रों के अनुसार टिकट रद्द कराए जाने, कर्मचारियों का सदुपयोग नहीं होने और अधिकतर विमानों के खडे रहने के कारण नुकसान बढकर 250 करोड रूपए हो गया है। आपात योजना के मुताबिक कम्पनी ने अमरीका और यूरोप को जाने वाली उडानों को मिलाकर एक कर दिया है और एक न्यूनतम संख्या में उडानों का संचालन कर रही है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सामूहिक रूप से अवकाश पर जाने वाले पायलटों को निर्देश दिया जाएगा कि भारतीय वायु सेना के डॉक्टरों के बोर्ड से अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। यदि वे वास्तव में बीमार पाए जाते हैं, तो उनका अवकाश वैध होगा, लेकिन यदि वे स्वस्थ्य पाए जाते हैं, तो वे या तो काम पर लौटेंगे या फिर उन्हें त्यागपत्र देना होगा।