11 मार्च को वो सरकार बना लें फिर मैं नई पार्टी बनाऊंगा

11 मार्च को वो सरकार बना लें फिर मैं नई पार्टी बनाऊंगा

लखनऊ। अब तक शांत दिख रही समाजवादी पार्टी की लड़ाई एक बार फिर मंच तक पहुंच गई। मंगलवार को जसवंत नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार और यूपी के मौजूदी सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने मंच से अखिलेश को चुनौती दे दी। उन्होंने कहा अखिलेश का नाम तो नहीं लिया पर कहा कि  11 मार्च को चुनावों के नतीजे आने के बाद वे पार्टी बनाएंगे।
यूं तो पहले भी शिवपाल बिना अखिलेश का नाम लिए अपने बयानों के तीर चलाते रहे हैं, लेकिन इस बार पहले पार्टी विधायकों की बैठक में शक्ति प्रदर्शन और फिर चुनाव आयोग के सामने सिंबल की लड़ाई में हारने के बाद पहली बार वे बोले हैं। शिवपाल ने खुलेआम कहा कि वो सरकार बना लें 11 के बाद हम नई पार्टी बना लेंगे।
शिवपाल ने कहा कि हमारी पार्टी के कई अच्छे नेता दूसरे दलों से लड़ रहे हैं और मैं उनके लिए प्रचार करूंगा। जो जीतने वाले प्रत्याशी से उसे टिकट नहीं दिया गया है।  सिंबल की लड़ाई हारने के बाद से ही शिवपाल पार्टी में एकदम अलग-थलग पड़ गए थे।  

# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

# ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

# पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...