उप्र व राजस्थान परिवहन के बीच करार, आसान होगा सफर

उप्र व राजस्थान परिवहन के बीच करार, आसान होगा सफर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच सफर करना अब यात्रियों के आसान हो गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और राजस्थान परिवहन विभाग के बीच एक समझौता हुआ है। जिसके अनुसार दोनों राज्यों में कुल मिलाकर 56 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों पर बसें चलेंगी। राजस्थान से परिवहन मंत्री यूनुस खान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर  पहुंचे। जहां दोनों राज्यों के बीच इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते को लेकर इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इस समझौते से दोनों राज्यों की ही नहीं अपितु भारतवर्ष की सांस्कृतिक जड़ें मजबूत होंगी। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग का कैलेंडर भी लांच किया।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी और राजस्थान के बीच कई ऐसे समझौते किए जा सकते हैं जो दोनों राज्यों के विकास में सहायक होंगे। उन्होने कहा कि दोनों प्रदेशों के बीच अब पर्यटन, व्यापार, शिक्षा, परिवहन, चिकित्सा आदि को बढ़ावा मिलेगा।

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ