अजलान शाह हॉकी : भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से

अजलान शाह हॉकी : भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से

नई दिल्ली। मलेशिया के शहर इपोह में 24 मई से आयोजित किए जाने वाले 21वें सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ भि़डेंगी। तीन जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, कोरिया, पाकिस्तान, अर्जेटीना और मेजबान मलेशिया की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत ने यह खिताब पांच बार जीता है। सात देशीय टूर्नामेंट राउंड रोबिन लीग के अधार पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के अंंतिम दिन तीन जून को प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में यह खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 25 मई को कोरिया के साथ खेलेगी। भारतीय टीम अपना तीसरा मैच 27 मई को ब्रिटेन के साथ, चौथा मैच 28 मई को मलेशिया के साथ, पांचवां मैच 30 मई को अर्जेटीना के साथ और छठा मैच 31 मई को पाकिस्तान के साथ खेलेगी।