आदर्श कारगिल विधवाओं के लिए नहीं थी

आदर्श कारगिल विधवाओं के लिए नहीं थी

नई दिल्ली। करोडों रूपए के आदर्श घोटाले की जांच करने वाले न्यायिक आयोग की रिपोर्ट मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में पेश की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके स्पष्ट प्रमाण नहीं हैं जो यह दर्शाते हों कि आदर्श की जमीन रक्षा विभाग की है या यह कारगिल की विधवाओं के लिए आरक्षित थी।

हालांकि सूत्र यह भी कह रहे हैं कि यह जमीन लंबे समय तक रक्षा विभाग के पास थी। रिपोर्ट पर मंगलवार को हुई केबिनेट की बैठक में चर्चा की गई।