मंदी की मार : वाहन कलपुर्जा कंपनियों ने उत्पादन घटाया

मंदी की मार : वाहन कलपुर्जा कंपनियों ने उत्पादन घटाया

नई दिल्ली। वाहन कंपनियों द्वारा मांग में कमी की वजह से उत्पादन घटाए जाने के बाद अब कलपुर्जा विनिर्माताओं ने भी अपने उत्पादन में कटौती की है। वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एक्मा) के अध्यक्ष अरविंद कपूर ने कहा कि हमारा उद्योग सीधे वाहन विनिर्माताओं से जुडा है। यदि वे उत्पादन में कटौती कर रहे हैं, जो हमें भी उनके हिसाब से अपने उत्पादन का समायोजन करना होगा। उन्होंने कहा कि कई कलपुर्जा विनिर्माताओं ने अपने उत्पादन में समायोजन किया है, जिससे उनका स्टाक बढ़ने न पाए। कपूर ने हालांकि यह नहीं बताया कि उत्पादन में कितनी कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि इस क्षेत्र का निर्यात बढ़ रहा है, जिसकी वजह से कंपनियां घरेलू मांग में आई गिरावट की भरपाई कर सकी हैं। उन्होंने कहा कि यह वाहन कलपुर्जा क्षेत्र के लिए चुनौती वाला समय है। इस समय का इस्तेमाल कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए कर रही हैं। एक्मा के अनुसार, 2010- 11 में वाहन कलपुर्जा उद्योग का कारोबार 40 अरब डालर का रहा था। 2015-16 तक इसके बढ़कर 66.3 अरब डालर पर पहुंच जाने का अनुमान है। 2010-11 में इस क्षेत्र का निर्यात 5.2 अरब डालर रहा था, जिसके 2015-16 तक 12.3 अरब डालर पर पहुंचने का अनुमान है। ऊंची ब्याज दरों तथा पेट्रोल की ऊंची कीमतों की वजह से देश की कई वाहन कंपनियों ने अपने संयंत्रों को अस्थायी तौर पर बंद किया है, जिससे उनका स्टाक बढ़ने न पाए।