अपने करियर को लेकर संतुष्ट हैं असिन

अपने करियर को लेकर संतुष्ट हैं असिन

आमिर खान के साथ "गजनी" जैसी सुपर हिट फिल्म के जरिए हिन्दी फिल्मों में अपना करियर शुरू करने वाली दक्षिण भारत की अभिनेत्री असिन ने पिछले चार साल में कुल मिला तीन हिन्दी फिल्मों में काम किया है। हालांकि उनकी इस वर्ष तीन हिन्दी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। असिन ने अभी-भी दक्षिण भारतीय फिल्मों से स्वयं को अलग नहीं किया है। हालांकि अपने चार साल के हिन्दी फिल्म करियर से वे संतुष्ट नजर आती हैं। उनकी तीव्र इच्छा है कि उन्हें हिन्दी फिल्मों में कोई ऎसा किरदार मिले जो नृत्य से परिपूर्ण जिसमें वे अपनी नृत्य प्रतिभा को पूरी तरह से उजागर कर सकें जैसा कि जयाप्रदा ने "सरगम" में किया था। ऎसा नहीं है कि "गजनी" के बाद असिन को फिल्मों में काम का प्रस्ताव नहीं आया लेकिन उन्हें उनकी पटकथाओं में दम नजर नहीं आया। असिन शुरू से ही अच्छे बैनर की फिल्मों में काम करना चाहती हैं इसके लिए चाहे उन्हें इंतजार ही करना पडे। वैसे यह उनकी खुशकिस्मती है कि उन्हें करियर के शुरूआती दौर में ही आमिर, सलमान, अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे नामी स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। इन दिनों असिन आगामी 5 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्म "हाउसफुल-2 : द डर्टी डजन" को लेकर काफी चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उन्होंने कई गरमागरम दृश्य दिए हैं। इन दृश्यों के बारे में उनका कहना है कि पता नहीं, ऎसी खबरें कहां से आ रही हैं, जबकि अभी तक तो फिल्म के प्रोमोज भी ठीक से नहीं आए हैं। हालांकि मैं इस बात से इनकार नहीं करती कि पिछली फिल्मों के मुकाबले इस बार दर्शकों को मेरा सेक्सी अवतार नजर आएगा, लेकिन इसमें वल्गैरिटी नहीं है। इस फिल्म के बारे में उनका कहना है कि इस फिल्म में काम करने की बहुत सारी वजहें रहीं। एक ही फिल्म में किसी को आसानी से रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, बोमन ईरानी जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाता। साजिद खान ने जब मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया और मुझे किरदार के बारे में बताने लगे, तो मुझे बहुत हंसी आई। मुझे लगा जब किरदार के बारे में सुनकर मेरा यह हाल है, तो दर्शक स्क्रीन पर इसे जरूर पसंद करेंगे। बस मैंने तभी फिल्म साइन कर ली। ऎसा ही असिन का रोहित शेट्टी की फिल्म "बोल बच्चन" के बारे में कहना है। उनका कहना है कि यह गजब की कॉमेडी फिल्म है और जिसने भी इस फिल्म के प्रोमोज देखे हैं, वही खूब तारीफ कर रहा है। इस फिल्म में एक बार फिर अजय के साथ आ रही हूं, तो अभिषेक के साथ काम करने का पहला मौका है। हाल ही में असिन ने प्रकाश झा की "चक्रव्यूह" को साइन किया है। प्रकाश झा की फिल्मों में नायिका के लिए बहुत कुछ होता है। उसे अपने अभिनय के कई रंग दिखाने का अवसर मिलता है।