कोर्ट ने लगाई ट्रंप के मुस्लिम शरणार्थियों के बैन मामले पर रोक

कोर्ट ने लगाई ट्रंप के मुस्लिम शरणार्थियों के बैन मामले पर रोक

न्यूयार्क। अमेरिका में एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध संबंधी आदेश पर रोक लगा दी है। हालांकि ये अदालती रोक अस्थाई है। अदालत अब फऱवरी के अंतिम में इस केस में अगली सुनवाई करेगी।
कोर्ट ने आदेश दिया है कि अमेरिकी हवाईअड्डों पर फंसे शरणार्थियों और अन्य यात्रियों को निकालने काम बंद हो। अमेरिकी सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू)के वकीलों ने ट्रंप के शासकीय आदेश को रोकने के लिए सरकार पर मुकदमा किया था।
अब एसीएलयू का कहना है कि ट्रंप के आदेश के बाद पकड़े गए लोगों को कोर्ट के इस फैसले के बाद निर्वासित नहीं किया जा सकेगा।

अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज एन डोनले की ओर से फैसला सुनाए जाने के बाद इन वकीलों ने ट्वीट किया, ‘जीत हुई।’ ट्वीट में कहा गया, हमारी अदालतों ने आज ठीक वैसे ही काम किया, जैसा उन्हें सरकारी प्रताडऩा या असंवैधानिक नीतियों और आदेशों के खिलाफ एक अवरोधक के रूप में करना चाहिए।

# तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

# उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

# गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...