फिलीपींस में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

फिलीपींस में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

मनीला। फिलीपींस में मनीला के बुल्कान प्रांत में प्लारिडल हवाईपट्टी से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई।

फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएपी) ने कहा कि इस दुर्घटना में दो इंजन वाले छह सीटर पीए-23 अपाचे विमान में दो पायलटों सहित कुल छह लोग सवार थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि विमान घर के ऊपर लैंड कर गया और उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में उस घर में रहने वाले एक शख्स की भी मौत हो गई है।

सीएएपी के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने कहा कि लाइट एक्सप्रेस द्वारा संचलित विमान पूर्वाह्न 11:21 बजे उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान इलोकोस नॉर्टर प्रांत के लाओग शहर की ओर जा रहा था।
(आईएएनएस)

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके