इंडोनेशिया : लोम्बोक द्वीप में 6.2 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया : लोम्बोक द्वीप में 6.2 तीव्रता का भूकंप

जकार्ता। इंडोनेशिया का लोम्बोक द्वीप मंगलवार को 6.2 तीव्रता के भूकंप से दहल उठा। लेकिन, फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, लोम्बोक द्वीप में जुलाई के अंत से श्रृंखलाबद्ध भूंकप के बाद से राहत कार्य चल रहे हैं। इन भूकंपों में 500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि ताजा भूकंप दोपहर बाद 2.08 बजे आया। इसका केंद्र दक्षिणपूर्व कुपांग के ईस्ट नुसा तेंग्गारा प्रांत में था।

इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में 29 जुलाई से 19 अगस्त के बीच आए 6.3 व 6.9 के बीच तीव्रता वाले भूकंपों से करीब 557 लोगों की मौत हुई है और 400,000 लोग विस्थापित हुए हैं।
(आईएएनएस)

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...