6.0 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया इंडोनेशिया

6.0 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया इंडोनेशिया

जकार्ता। इंडोनेशिया कापश्चिम सुमात्रा शनिवार को रिक्टर पैमाने पर छह की तीव्रता वाले भूकंप से हिल उठा हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई। अधिकारियों ने यहां कहा कि किसी भी प्रकार के जान-माल की तत्काल कोई खबर नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र मेंतावई द्वीप से 117 किलोमीटर दक्षिणपूर्व रिकॉर्ड किया गया, जो कि समुद्र तल से 17 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

इससे 24 मिनट पहले ही प्रांत 5.3 तीव्रता वाले भूकंप से थर्रा गया था, जो कि 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि केपुलौनान मेंतावई जिले के उपजिले सिकाकाप में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हालांकि शुरुआती वक्त में किसी भी प्रकार के जान-माल की कोई खबर नहीं है।
(आईएएनएस)

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार