सीमेंट कंपनियों पर 60 अरब का जुर्माना

सीमेंट कंपनियों पर 60 अरब का जुर्माना

नई दिल्ली। कारोबार में अवैध हथकंडों पर निगरानी रखने वाले भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने देश की 11 प्रमुख सीमेंट कंपनियों पर गुट बनाकर दामों में अंधाधुंध बढोतरी करने पर 60 अरब रूपए का जुर्माना ठोंका है। अल्ट्रा ट्रैक, अम्बूजा सीमेंट, एसीसी, इंडिया सीमेंट्स, बिनानी सीमेंट और जेपी सीमेंट जैसी नामी गिरामी कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2007-08 के दौरान गुट बनाकर सीमेंट की कीमतें मनमाने ढंग से बढाई।

आयोग के सूत्रों के अनुसार इन 11 कंपनियों पर उनकी तीन वर्ष की औसत आय के आठ प्रतिशत के बराबर यह जुर्माना लगाया गया है। इन कंपनियों का कुल वार्षिक कारोबार लगभग 37500 करोड रूपए है। जिन कंपनियों में जुर्माना लगाया गया है उनमें मद्रास सीमेंट, लाफार्ज और जेके सीमेंट भी शामिल हैं। आयोग के आदेश पर सीमेंट कंपनियों ने फिलहाल टिप्पणी करने से यह कहकर इनकार कर दिया कि उन्होंने आयोग का निर्णय नहीं देखा है।