आप प्रत्याशी के कार्यालय से शराब की 497 पेटियां जब्त

आप प्रत्याशी के कार्यालय से शराब की 497 पेटियां जब्त

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के ऎन पहले आम आदमी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदशों� पर चलने वाली पार्टी के प्रत्याशी नरेश बालियान के कार्यालय से पुलिस ने शराब की करीब 497 पेटियां जब्त की हैं। इस कार्रवाई में चुनाव आयोग Rाईम ब्रांच के साथ संयुक्त तौर पर शामिल रहा।

दरअसल दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में उक्त प्रत्याशी बालियान का कार्यालयल है। जहां अवैधतौर पर शराब की पेटियां रखी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही कार्यालय पर दबिश दी गई जहां से शराब की 497 पेटियां जब्त की गईं। चुनाव के दौरान पार्टी के कार्यालय से इस तरह की सामग्री मिलने से मामला काफी गंभीर हो गया है। मामले में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप भी सामने आया है।

माना जा रहा है कि इसका उपयोग मतदाताओं के बीच बांटने के लिए किए जाने की संभावना थी। जिसे समय रहते जब्त कर लिया गया। मामले में आप के प्रवक्ताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं मिल सका है।