38 साल के हैराथ को श्रीलंका की कमान

38 साल के हैराथ को श्रीलंका की कमान

कोलंबो। श्रीलंका के टेस्ट टीम की बागडोर अब तक के सबसे उम्र दराज कप्तान के हाथ में दी गई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल एंजेलो मैथ्यूज की जगह सीनियर स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ को कप्तान बनाया गया है। हैराथ ने वन डे और टी-20 टीम से सन्यास ले रखा है। वे जिस मैच में कप्तानी करेंगे वह उनके करियर का 74 वां टेस्ट मैच होगा। डी सिल्वा के बाद हेराथ दूसरे ऐसे गेंदबाज भी होंगे जो श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे।  इससे पहले 1983 में लेग स्पिनर सोमचंद्र डी सिल्वा सबसे उम्रदराज कप्तान थे।