अफगानिस्तान में शिक्षण अकादमी पर हमला, 25 मरे

अफगानिस्तान में शिक्षण अकादमी पर हमला, 25 मरे

काबुल। अफगानिस्तान के दश्त ए बार्ची में एक शिक्षण अकादमी के अंदर बुधवार को हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमला मवौद अकादमी में शाम के चार बजकर दस मिनट पर उस समय हुआ जब छात्र कक्षाओं में थे।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने विस्फोट में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जबकि 35 अन्य घायल हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्लाह मजरोह ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(आईएएनएस)

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

जानिये, दही जमाने की आसान विधि