अफगानिस्तान : हवाई हमले में 20 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान : हवाई हमले में 20 आतंकवादी ढेर

पुल-ए-खुमरी (अफगानिस्तान)।  अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो गठबंधन बलों द्वारा रातभर किए गए हवाई हमले में तालिबान के कम से कम 20 आतंकियों को मार गिराया गया और साथ ही हथियारों व गोला-बारूद के चार बड़े डिपो को भी नष्ट कर दिया गया।

क्षेत्र में आर्मी कोर्प 209 शाहीन के प्रवक्ता हनिफ रेजाई ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि दहन ई घोरी जिले के अका खिल गांव के समीप तालिबान ठिकाने पर शुक्रवार रात को यह हमला किया गया।

रेजाई ने कहा, ‘‘मरने वालों में तालिबान का एक स्थानीय नेता भी शामिल था, जिसने प्रांत में समूह के सारा केट्टा या लाला इकाई के कमांडर के रूप में काम किया था।’’

एक अलग घटना में तालिबान के डिविजनल कमांडर मौलवी सलाउद्दीन और उसके दो सहयोगियों को शुक्रवार रात को उसी जिले में अफगान सेना के जवानों ने एक अभियान में मार गिराया।
(आईएएनएस)

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

क्या सचमुच लगती है नजर !

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे