दस लाख टन अतिरिक्त चीनी निर्यात को मंजूरी

दस लाख टन अतिरिक्त चीनी निर्यात को मंजूरी

नई दिल्ली। सरकार ने चीनी के बंपर उत्पादन के मद्देनजर इसके 10 लाख टन अतिरिक्त निर्यात की मंजूरी दे दी। इससे चीनी मिलों को गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान करने में मदद मिलेगी। सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) ने गेहूं उत्पाद निर्यात को खुले सामान्य लाइसेंस (ओजीएल) के तहत रखने का भी निर्णय किया। इससे पहले, गेहूं उत्पाद निर्यात पर करीब 6.5 लाख टन की सीमा तय थी। सरकार ने 2011-12 विपणन वर्ष में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे दी है, इस साल देश में चीनी उत्पादन 2.20 करो़ड टन की घरेलू खपत से अधिक रहने की संभावना है। खाद्य मंत्रालय ने 2011- 12 के लिए हाल ही में चीनी उत्पादन का 2.52 करो़ड टन का नया अनुमान लगाया है जबकि पहले इसके 2.46 करो़ड टन रहने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, उद्योग ने वर्ष 2011-12 में चीनी उत्पादन 2.6 करो़ड टन रहने का अनुमान जताया है जो कि पिछले साल 2.43 करो़ड टन रहा था। भारत चीनी का उत्पादन करने वाला दुनिया का दूसरा सबसे ब़डा देश है और इसने पिछले विपणन वर्ष में 26 लाख टन चीनी का निर्यात किया।