नंबर कम आने पर बेटी से भीख मंगवाई

नंबर कम आने पर बेटी से भीख मंगवाई

मैसूर। एक पिता ने कम नंबर आने पर सातवीं क्लास में पढने वाले 12 साल की अपनी बेटी को स्कूल यूनीफॉर्म में ही एक मंदिर के बाहर भीख मांगने पर बैठा दिया। एक एनजीओ कार्यकर्ता ने इस छात्रा को भीख मांगते देख पुलिस के पास पहुंचाया। यह घटना सोमवार की है। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में पिता को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद पिता ने यह कहते हुए बेटी को साथ रखने से मना कर दिया है कि उसने उसकी बदनामी की है। बच्चाी इस समय बाल कल्याण समिति के पास है और वहीं से अपने स्कूल जा रही है। मैसूर के मशहूर स्कूल की इस छात्रा ने पुलिस को अपने पिता के बार में बताया कि देर से सोकर उठने और अच्छे नंबर नहीं आ पाने पर पिता हमेशा प्रताडित करते है। उस हद हो गई जब कम नंबर आने पर उन्होंने एल्युनिमनिय का कटोरा देकर मंदिर के पास भीख मांगने बैठा दिया। घटना से गुस्साए प़डोसियों ने उसकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी को जीवन की कठिनाइयों से परिचित कराना चाहता था।