राशि अनुसार: धन संबंधी समस्या को करें दूर
मेष राशि-घर की दक्षिण दिशा में गुड की डली छोडकर प्रस्थान कर लें। इससे आपको व्यापार आ रही परेशानियों से सफलता मिलेगी। आप जब भी किसी जरूरी कार्य के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं, तब यह उपाय अवश्य करें। हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।