राशियों के अनुरूप प्यार की अनुभूति
तुला : ये बेहद संतुलित दृष्टिकोण रखने वाले होते हैं। ये प्रेम संबंधों में बहुत दिखावा करने वाले नहीं होते बल्कि बाल की खाल निकालने वाले और उनके प्रयोजन को तोलने वाले होते हैं, परंतु इनको याद रखना चाहिए कि प्यार के पखों को नाप-तोल की दृष्टि से नहीं देखा जाता। एक बार ये प्रेम के वशीभूत हो गए तो भारी त्याग करने से भी पीछे नहीं हटते। ये प्रेम के मामले में बिल्कुल अनोखे होते हैं या तो बहुत जल्दी जुड जाते हैं या जुडने में बहुत समय लगाते हैं परंतु इनकी एक बहुत बडी खूबी होती है कि ये किसी भी रिश्ते की गहराई तुरंत भांप लेते हैं।