तुम नहीं, तो कोई और सही
आज की आधुनिक महिला के लिए अब सेक्स ना तो गोपनीयता है और ना ही संतानोत्पत्ति का माध्यम । आधुनिक विचारों ने महिला की ख्वाहिशों को भी एक नई उडान दी है और बात अब चाहे विवाहेत्तेर संबंध की हो या फिर मैरिट लाइफ में सेक्सुअल संतुष्टि की, वह अब पहल करने में पीछे नहीं रह गई है।