वर्किंग वुमन्स के लिए बहुत काम आएंगे ये मेकअप टिप्स

वर्किंग वुमन्स के लिए बहुत काम आएंगे ये मेकअप टिप्स

वर्किंग वुमन्स का घर और ऑफिस के बीच बिजी होने के कारण अपने लिए टाइम निकालना मुश्किल हो जाता है। हम आपको मेकअप के कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिसके लिए आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और आपको खुबसुरत लुक भी मिल जाएगा। इन मेकअप टिप्स को अपनाकर वर्किंग वुमन्स कम समय में प्रॉपर मेकअप करके खुद का ख्याल रख सकती हैं।   



बालों को सुखाना- गीले बालों न सुखने के कारण आप कोई हेयर स्टाइल भी नहीं बना पाती। ऐसे में बालों को सुखाने के लिए पहले उनको टॉवल से साफ करें और उसके बाद सूती कपडे से लपेट ले। ऐसा करने से बालों की नमी निकल जाएगी। अब आप अपनी पसंद का कोई भी हेयर स्टाइल बना सकती है।    

ड्राक सर्कल- रात को देर से सोने के कारण आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती जिससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल पड़ जाते है। ऐसे में इन्हें छुपाने के लिए आप स्किन टोन या सफेद पेंसिल लगाएं और आईलाइनर भी जरूर लगाएं।  


ड्राई शैम्पू- कई बार समय न होने के कारण आपको बाल धोने का समय नहीं मिलता। ऐसे में आप शैम्पू को किसी स्प्रे बोतल में डालकर रखे दे। जरूरत पड़ने पर इसे स्प्रे करके बालों को साफ कर लें लेकिन ध्यान रहें कि हफ्ते में कम से कम 1 बार बालों को लिक्विड शैम्पू से जरूर धोएं।  

मैनीक्योर और पेडीक्योर- वर्किंग वुमन होने के कारण आपके पास इतना टाइम नहीं होती की आप अपने हाथों- पैरों की देखभाल कर पाएं। ऐसे में आप रात को सोने से पहले अपने हाथों और पैरों में पेट्रोलयम जेली लगाए। इसके बाद पैरों में जुराबे पहन ले और हाथों को किसी कपड़े से ढक लें। इससे स्किन में नैचुरल नमी बनी रहेगी।

#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप