सिर्फ ‘Happy womens day’ विश ही काफी नहीं

सिर्फ ‘Happy womens day’ विश ही काफी नहीं

ना हो लापरवाह रवैया
महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह होती हैं उन्हें लगता है कि उन्हें कोई बिमारी नहीं हो सकती हैं। हां, ज्यादातर महिलाएं यही सोचती हैं। भले ही कितनी ही खबरें सुन लें, या टीवी पर कितने ही जागरुकता फैलाने वाले विज्ञापन देख लें, लेकिन ये तब भी यही सोचती हैं कि इन्हें कुछ नहीं होगा। तो बता दें कि, कैंसर से पीड़ित 46 प्रतिशत महिलाओं की उम्र 50 से कम है। और ज्यादा खतरा 25-40 साल की महिलाओं को होता है। हैरानी होगी ये जानकर कि भारत में हर 8 मिनट में एक महिला सरवाइकल कैंसर से मारी जाती है। ठीक वही हाल ओवेरियन कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर का भी है जिसके मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, भारत में ये कैंसर बहुत कॉमन हैं।


-> पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...