सिर्फ ‘Happy womens day’ विश ही काफी नहीं

सिर्फ ‘Happy womens day’ विश ही काफी नहीं

खुद की देखभाल
दूसरों का ख्याल रखते-रखते महिलाएं हमेशा अपने स्वास्थ को किनारे कर देती हैं। समझो तो, खुद स्वस्थ रहोगी तभी तो बाकियों का ध्यान रख सकोगी। सिर्फ शुगर और बीपी चैक कराने से संतुष्ट हो जाने वाली महिलाओं, महिला दिवस का सदुपयोग करते हुए किसी अच्छी पैथ लैब से पूरा हेल्थ चेकअप करवाएं और हां, ब्लड सैंपल देने के लिए लैब तक जाने की जरूरत नहीं, घर पर ही सैंपल कलेक्ट करने के लिए लैब से बंदा बुलवाओ, वो सुबह—सुबह समय पर हाजिरी लगाएगा, मैम मैम कहते हुए आपको अच्छा फील भी कराएगा और सैंपल लेकर चला जाएगा।


-> ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स