सिर्फ ‘Happy womens day’ विश ही काफी नहीं

सिर्फ ‘Happy womens day’ विश ही काफी नहीं

पर्सनल बैंक एकाउंट है जरूरी
भारतीय महिलओं कि ये सोच होती हैं कि, पति कमाते हैं तो हमें क्या जरूरत है बैंक के झमेलों में पड़ने की, लेकिन ये बात जितनी सरल है उतनी ही महत्वपूर्ण भी। अगर बैंक अकाउंट बना हुआ है तो उससे जुड़ी सारी जरूरी चीजों की जानकारी होना चाहिए, जैसे डेबिट कार्ड, पास बुक, चैक बुक, नेट बैंकिंग आदि। और अगर अकाउंट नहीं है, तो तुरंत नजदीक के बैंक में जाएं और अपना पर्सनल अकाउंट खुलवाएं। और हां एक बात जरूर सुन लें आपके सभी कि, घर के दराजों और पुराने कपड़ों की जेबों में पैसे बचाकर रखने का तरीका बहुत पुराना हो चुका हैं। हालांकि अब भी कुछ महिलाएं इन्हीं तरीके को अपनाती है।
नोटबंदी के वक्त तो आपकी आंखें खुल ही गई होगी। तो अब सही वक्त है जब आप खुद का एक पर्सनल अकाउंट खुलवाएं। आपके ही काम आएगा।


-> क्या सचमुच लगती है नजर !