जोडियां बनती हैं स्वर्ग में...
अपने विवाह पर अच्छी तरह गौर करें। क्या आप को याद है आप ने अपने साथी से
शादी क्यों की थी। उस सब को याद करें, जो कुछ साथ हुआ था और सोचें कि
भविष्य में क्या हो सकता है। उत्साह व आनंद को वैवाहिक जीवन के भीतर ही
तलाशें। पुरानी यादों को संभालने, संवारने से जबरदस्त प्यार रिटर्न होता
है।