जानें:बॉबी देओल की कुछ अनजानी बातों के बारे में

जानें:बॉबी देओल की कुछ अनजानी बातों के बारे में

ग्लैमर जगत के अभिनेता बॉबी देओल उनकी लाइफ का सफर कुछ फिल्मी सफर की तरह ही रहा। कभी वो सितारा बनकर खूब चमके तो कभी अंधरे में खो गये। कामयाबी आई लेकिन ज्यादा वक्त तक टिकी नहीं।  49 वर्षीय अभिनेता बॉबी देओल पिछले काफी वक्त से ऐसी फिल्मों में दिख रहे थे, जिनमें उन्हें सहायक अभिनेता का रोल ही प्ले करने का मौका मिलता था। बॉबी आखिरी बार 2013 में यमला पगला दीवाना-2 में अपने बडे भाई सन्नी देओल और पिता धर्मेद्र के साथ दिखे थे।


-> जानिये, दही जमाने की आसान विधि