राशि के अनुसार करें घर की सजावट

राशि के अनुसार करें घर की सजावट

तुला-तुला राशिवालों के लिए क्रीम, व्हाइट, लाइट यलो, पिंक व लाइट ब्लूय कलर्स शुभ माने जाते हैं। इनका स्वभाव खोजी व अहंकारी होता है। इस राशिवालों के लिए वायव्य कोना शुभ होता है। जीवन में किसी प्रकार की चिंता या कलह न हो इसके लिए आप वायव्य कोण में हल्के वजन के सामान या सजावट की वस्तुए रख सकते है।